CBSE 12 Physics sample paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12वीं का आज भौतिक विज्ञान (Physics paper) का पेपर है. इस पेपर का कोड 042 है. परीक्षा शुरू होने का समय सुबह 11.30 बजे है और परीक्षा दोपहर 1 बजे खत्म होगी. छात्रों को भौतिक विज्ञान (Physics paper) का पेपर देते समय कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सीबीएसई ने सैंपल पेपर (sample paper) और अंकन योजना को पहले ही जारी कर दिया है. जो छात्र आज भौतिक विज्ञान (Physics paper) का पेपर देने जा रहे हैं. वो एक बार सैंपल पेपर को जरूर हल कर लें.
भौतिक विज्ञान सैंपल पेपर (Physics sample paper)
भौतिक विज्ञान सैंपल पेपर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की वेबसाइट पर मौजूद है. छात्र इस लिंक पर जाकर सैंपल पेपर देख सकते हैं- CBSE Class 12th physics sample paper.
अंक योजना
CBSE 12वीं का भौतिक विज्ञान का पेपर कुल 35 अंकों का होगा. पेपर के कुल तीन खंड होंगे, जो कि ए, बी और सी हैं. खंड ए में 25 प्रश्न होंगे. जिसमें से 20 प्रश्नों का जवाब देना होगा. खंड बी में 24 प्रश्न होंगे. जिसमें से 20 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. खंड सी में 6 प्रश्न होंगे, जिनमें से 5 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है. सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे और कोई नकारात्मक अंकन नहीं है. यानी गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे जाएंगे. पेपर हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
परीक्षा केंद्र से जुड़ी सीबीएसई की गाइडलाइन -
परीक्षा के दौरान कोरोना के नियमों का पालन करना होगा और हर समय मास्क लगाकर रखना होगा.
परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा.
एडमिट कार्ड के बिना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इसलिए एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं.
ओएमआर शीट से जुड़ी गाइडलाइन -
ये परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की गई है. छात्रों को सही उत्तर कैपिटल A, B, C और D में ओएमआर शीट पर चिह्नित करना होगा.
ओएमआर शीट पर केवल काले या नीले पेन का ही प्रयोग किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं