BSE Class 12th Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले साल होने वाली कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए कमर कस ली है. बोर्ड द्वारा आए दिन स्टूडेंट के लिए नोटिस और जरूरी सूचनाएं जारी की जा रही है. इन नोटिस और नोटिफिकेशन में छात्रों को परीक्षा से पहले महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में बताया जा रहा है, ताकि उन्हें बोर्ड परीक्षा में किसी तरह की परेशानी न हो. हाल ही में सीबीएसई ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए अकाउंटेंसी आंसर-बुक (Accountancy answer book) में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा करते हुए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार, बोर्ड अब उन उत्तर पुस्तिकाओं को हटा रहा है जिनमें अकाउंटेंसी विषय में टेबल प्रदान की गई थीं. बोर्ड ने कहा कि यह बदलाव बोर्ड परीक्षा 2023-24 से लागू होगा.
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “यह सूचित किया जाता है कि बोर्ड परीक्षा, 2024 से सीबीएसई ने हितधारकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर उन उत्तर पुस्तिकाओं को हटाने का फैसला किया है जिनमें अकाउंटेंसी विषय में टेबल प्रदान की गई थीं. 2024 परीक्षा से कक्षा 12वीं में अन्य विषयों की तरह सामान्य पंक्ति की उत्तर पुस्तिकाएं अकाउंटेंसी विषय में भी प्रदान की जाएंगी. यह घोषणा बोर्ड द्वारा सीबीएसई एफिलेटेड सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों के लिए है.
12वीं के छात्रों को मिलेगी जेईई और नीट की फ्री-कोचिंग, 10वीं में होने चाहिए 68% मार्क्स
कक्षा 9वीं, 11वीं पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाई
इस बीच सीबीएसई बोर्ड ने 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन डेटा जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है. कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण डेटा जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. बोर्ड ने इस संबंध में भी एक नोटिफिकेशन जारी किया है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.
कक्षा 9वीं, 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क
सीबीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in पर दिए गए परीक्षा संगम लिंक के माध्यम से किया जाएगा. केवल उन्हीं छात्रों को सत्र 2024-25 में 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिनके नाम पंजीकरण डेटा में शामिल होंगे. कक्षा 9वीं के छात्रों को 300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं