विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) के कैंडिडेट अब 31 मार्च तक कर सकेंगे परीक्षा केंद्रों में संशोधन

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) के कैंडिडेट अब 31 मार्च तक कर सकेंगे परीक्षा केंद्रों में संशोधन
नई दिल्‍ली: चिकित्सा महाविद्यालयों में नामांकन के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सात मई को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्‍यर्थी अब 31 मार्च तक अपने परीक्षा केंद्र में संशोधन कर सकेंगे. सीबीएसई के ओर से जारी एक बयान के अनुसार अब महाराष्ट्र के नांदेड में भी एक केंद्र होगा. इसके साथ ही नीट के कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़कर 104 हो गयी है.

परीक्षा केंद्र में संशोधन के इच्छुक छात्रों को पहले 24 से 27 मार्च के बीच ऐसा करने का विकल्प दिया गया था. सीबीएसई के मुताबिक परीक्षा के लिए रिकार्ड 11,35,104 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 41.42 प्रतिशत अधिक है.ये हैं नीट के लिए नए सेंटर
गुंटूर, तिरुपति (आंध्रप्रदेश), आणंद, भावनगर (गुजरात), दवानगेरे, हुबली, मैसूर, उडुपी (कर्नाटक), कन्नूर, त्रिशूर (केरल), अहमदनगर, अमरावती, कोल्हापुर, सातारा (महाराष्ट्र), अमृतसर (पंजाब), जोधपुर (राजस्थान), नामक्कल, तिरुनेलवेली, वेल्लोर (तमिलनाडु), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) और हावड़ा, खड़गपुर (पश्चिम बंगाल).

(एजेंसियों से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CBSE, NEET, NEET 2017, NEET 2017 Exam, नीट, नीट 2017, नीट एग्जाम