विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2018

CTET 2018 Exam: 9 दिसंबर को होगी सीटीईटी परीक्षा, इस दिन तक भर सकेंगे आवेदन फीस

सीबीएसई ने CTET Exam Date की घोषणा कर दी है. परीक्षा की तारीख ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की गई है.

CTET 2018 Exam: 9 दिसंबर को होगी सीटीईटी परीक्षा, इस दिन तक भर सकेंगे आवेदन फीस
CTET 2018: परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. 
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने CTET 2018 परीक्षा की तारीख (CTET Exam Date) की घोषणा कर दी है. CTET की परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा की (CTET Exam) तारीख ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की गई है. सीटेट की परीक्षा (CTET Exam 2018) देश भर में 92 शहरों में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा ऑबजेक्टिव टाइप होगी. उम्मीदवार 20 भाषाओं में से अपने पसंद की किसी एक भाषा में परीक्षा दे पाएंगे. CTET की परीक्षा में 2 पेपर होंगे. पहला पेपर कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन करने वालों और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा.

CTET की परीक्षा के लिए 1 अगस्त से आवेदन शुरू हुए थे. आवेदन करने की अखिरी तारीख 27 अगस्त थी. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन फीस का भुगतान नहीं किया है वे 30 अगसत शाम 3.30 बजे तक अपनी फीस भर सकते हैं. आपको बता दें कि CBSE ने प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए योग्यता में बदवाल किया था.सीबीएसई ने प्राथमिक स्तर पर आवेदन करने के लिए बीएड डिग्रीधारियों को भी शामिल कर दिया था. इससे पहले प्राथमिक स्तर में बीएड डिग्रीधारियों को जगह नहीं दी गई थी. 

Kerala Floods: CBSE ने केरल के बाढ़ पीड़ित स्टूडेंट्स की इस तरह की मदद

आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी

पहले पेपर के लिए 700 रुपये
दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये 

एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी 
पहले पेपर के लिए 350 रुपये
दोनों पेपर के लिए  600 रुपये

VIDEO: शिक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर हम कितने गंभीर?
 
करियर से संबंधित अन्य खबरें
SBI PO Mains Result 2018: जारी हुआ पीओ की मेन्स परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
BSEB OFSS 2nd Merit List: जारी हुई दूसरी मेरिट लिस्ट, जानिए आपको एडमिशन मिलेगा या नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
CTET 2018 Exam: 9 दिसंबर को होगी सीटीईटी परीक्षा, इस दिन तक भर सकेंगे आवेदन फीस
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com