विज्ञापन
This Article is From May 06, 2019

CBSE Class 10 Result 2019: एक नहीं 13 बच्चों ने किया टॉप, मिले 499 अंक, ज्यादातर टॉपर UP से

CBSE Class 10 Result जारी हो चुका है. इस बार एक-दो नहीं बल्‍कि कुल 13 बच्‍चों ने 10वीं में टॉप किया है. सभी को 500 में 499 अंक मिले हैं.

CBSE Class 10 Result 2019: एक नहीं 13 बच्चों ने किया टॉप, मिले 499 अंक, ज्यादातर टॉपर UP से
CBSE 10th में 13 बच्चों ने पहली रैंक हासिल की है.
नई दिल्ली:

CBSE ने 10वीं बोर्ड का रिजल्‍ट (CBSE Board 10th Result) जारी कर दिया है. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट (CBSE Class 10 Resultcbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. पिछली बार की तुलना में इस बार पासिंग पर्सेंटेज 4.40 फीसदी रहा. इस बार कुल 91.10 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे, जबकि साल 2018 में पार्सिंग पर्सेंटेज 86.70 था. 12वीं की तरह 10वी में भी त्रिवेंद्रम का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा. त्रिवेंद्रम में कुल 99.85 फीसदी बच्‍चे पास हुए. दूसरे नंबर पर चेन्‍नई (99.00 फीसदी), तीसरे नंबर पर अजमेर (95.89 फीसदी), चौथे नंबर पर पंचकुला (93.72 फीसदी), पांचवें नंबर पर प्रयागराज (92.55 फीसदी), छठे नंबर पर भुवनेश्‍वर (92.32 फीसदी), सातवें नंबर पर पटना (91.86 फीसदी), आठवें नंबर पर देहरादून (89.04 फीसदी), नौवें नंबर पर दिल्‍ली (80.97 फीसदी) और गुवाहाटी 10वें (74.49 फीसदी) नंबर पर रहा.  हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा. इस बार लड़कों की तुलना में 2.31 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुईं हैं. लड़कियां का पासिंग पर्सेंटेज 92.45 फीसदी रहा, जबकि 2018 में 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं थी. वहीं पिछले बार की तुलना में इस बार लड़कों ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है. इस बार कुल 90.14 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि 2018 में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 85.32 फीसदी था. वहीं, ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट 94.74 फीसदी रहा.


 

CBSE 10th Toppers: इस बार कुल 13 बच्‍चों ने पहली रैंक हासिल की है:
 

नाम: सिद्धांत पिंगोरिया
स्‍कूल: लोटस वैली इंटरनेशनल स्‍कूल, नोएडा
नंबर:  499
रैंक: 1 

नाम: दिव्‍यांश वाधवा
स्‍कूल: बाल भारती पब्‍लिक स्‍कूल
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: योगेश कुमार गुप्‍ता
स्‍कूल: सेंट पेट्रिक्‍स स्‍कूल जौनपुर 
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: अंकुर मिश्रा 
स्‍कूल: एसएजी स्‍कूल वसुंधरा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश  
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: वत्‍सल वार्षणेय
स्‍कूल: देवान पब्‍लिक स्‍कूल, वेस्‍टेंड रोड, मेरठ, यूपी वत्‍सल 
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: मान्‍या
स्‍कूल: सेंट जेवियर स्‍कूल, मॉडल टाउन, फेज टू, भटिंडा 
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: आर्या झा
स्‍कूल: नंद विद्या निकेतन, धिचड़ा रिंग रोड, जामनगर
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: तरुण जैन
स्‍कूल: सेंट ऐंजला सोफ‍िया सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल, घाट गेट, जयपुर 
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम:  भावना एन शिवदास
स्‍कूल: पालघाट लायंस स्‍कूल, कोप्‍पम पलक्‍कड़, केरल
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम:  ईशा मदान 
स्‍कूल: चौधरी छबिल दास पब्‍लिक स्‍कूल, पटेल नगर, गाजियाबाद
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम:  दिव्‍य ज्‍योति गौर जग्‍गी 
स्‍कूल: कॉन्‍वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, अंबाला कैंट, हरियाणा
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: अपूर्वा जैन
स्‍कूल: उत्तम स्‍कूल फॉर गर्ल्‍स, शास्‍त्री नगर, गाजियाबाद   
नंबर: 499 
रैंक: 1

नाम: शिवानी लाठ
स्‍कूल: मयूर स्‍कूल, नोएडा, यूपी  
नंबर: 499 
रैंक: 1

वहीं 25 बच्‍चों ने दूसरी रैंक हासिल की है

नाम: काश्‍वी जैन 
स्‍कूल: पीके जैन, वाटिका पब्‍लिक स्‍कूल, नसीरपुर अंबाला, हरियाणा
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: अधीना एल्‍सा रॉय 
स्‍कूल: सिल्‍वर हिल्‍स पब्‍लिक स्‍कूल, कलीकट
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: आयुषी पुष्‍कर 
स्‍कूल: डीपीएस, सेक्‍टर 2, रक्षा खंड, लखनऊ, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: मल्लिका मंडल 
स्‍कूल: ऐपीजी स्‍कूल, सेक्‍टर 16, नोएडा, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: साक्षी सक्‍सेना  
स्‍कूल: टैगोर पब्‍लिक स्‍कूल, सेक्‍टर 2, पलवल, हरियाणा
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: तरुष रजावत 
स्‍कूल: प्रियंका मॉडर्न स्‍कूल, नौरंगाबाद, धामपुर, बिजनौर, यूपी 
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: रोहन बत्रा 
स्‍कूल: एमएम इंटरनेशनल स्‍कूल, सादोपुर, अंबाला, हरियाणा
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: दृष्टि गुप्‍ता 
स्‍कूल: भावना विद्यालय, सेक्‍टर 15, पंचकुला, हरियाणा
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: पाखी वत्‍स 
स्‍कूल: गुरुकुल द स्‍कूल, एनएच 24, गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: निशिता सिंह 
स्‍कूल: दिल्‍ली पब्‍लिक स्‍कूल, मेरठ रोड, गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: प्रथम कुमार श्रीवास्‍तव 
स्‍कूल: एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: गौरव सिंह 
स्‍कूल: सनबीम स्‍कूल, चंदौली, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: राधिका गुप्‍ता 
स्‍कूल: दिल्‍ली पब्‍लिक स्‍कूल, गामा सेक्‍टर, ग्रेटर नोएडा, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: शिविका दुदानी 
स्‍कूल: एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल, सेक्‍टर 7, पुष्‍प विहार, नई दिल्‍ली
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: सलमान 
स्‍कूल: ले मेर पब्‍लिक स्‍कूल, त्रिपयार नाटिका, थिरसुर, केरल
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: मनन गुप्‍ता 
स्‍कूल: खैतान पब्‍लिक स्‍कूल, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: स्‍तुति दीक्षित 
स्‍कूल: मॉडर्न विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल, सेक्‍टर 17, फरीदाबाद, हरियाणा
नंबर: 498 
रैंक: 2 

नाम: अरिंदम शर्मा 
स्‍कूल: गुरुकुल ग्रामर स्‍कूल, गुवाहाटी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: यशस डी 
स्‍कूल: विद्या वरिधि इंटरनेशनल स्‍कूल हुलियार, तुमकुर, कर्नाटक
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: गार्गी गोयल
स्‍कूल: विश्‍व भारती पब्‍लिक स्‍कूल, नोएडा, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: पुष्‍पा चौधरी 
स्‍कूल: चिल्‍डेंसचिल्‍डेंस अकेडमी विजय नगर,गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2 

नाम: जान्‍वी बिष्‍ट 
स्‍कूल: राली इंटरनेशनल स्‍कूल, इंदिरापुरम, गाजियाबाद, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: प्रियंका 
स्‍कूल: कॉन्‍वेंट ऑफ जीसस & मैरी, अंबाला कैंट, हरियाणा
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: सिरिंक्‍स जेवियर 
स्‍कूल: विमल ज्‍योति सेंट्रल स्‍कूल मुपलियम, थिरसुर, केरल
नंबर: 498 
रैंक: 2

नाम: ईशा श्रीवास्‍तव 
स्‍कूल: रानी लक्ष्‍मीबाई स्‍कूल, इंदिरा नगर, लखनऊ, यूपी
नंबर: 498 
रैंक: 2

CBSE 10th Result 2019 Google पर ऐसे करें चेक

स्टेप 1: गूगल पर जाने के बाद आपको CBSE Result सर्च करें
स्टेप 2: आपको रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टेप 5: भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com