CBSE Class 10th,12th Results 2022: 10वीं और 12वीं की रीचेकिंग फैसिलिटी 26 जुलाई से शुरू

CBSE Class 10th,12th Results 2022: मार्क्स के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है. छात्र टर्म 2 परीक्षा में प्राप्त अंकों के सत्यापन के लिए ही आवेदन 26 जुलाई से कर सकते हैं.

CBSE Class 10th,12th Results 2022: 10वीं और 12वीं की रीचेकिंग फैसिलिटी 26 जुलाई से शुरू

CBSE Class 10th,12th Results 2022: 10वीं और 12वीं की रीचेकिंग फैसिलिटी 26 जुलाई से शुरू

नई दिल्ली:

CBSE Class 10th,12th Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल कक्षा 12वीं में 92.71 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है और कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 99.04 प्रतिशत रहा. वहीं जो छात्र सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा परिणाम (CBSE Class 10th,12th Results 2022) से खुश नहीं है,और वे अपनी उत्तर पुस्तिका को वेरिफाइड या पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वे मंगलवार, 26 जुलाई 2022 से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी किया था. रिजल्ट जारी करने के साथ ही बोर्ड ने मार्क्स के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की भी जानकारी दी थी. मार्क्स के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है. छात्र टर्म 2 परीक्षा में प्राप्त अंकों के सत्यापन के लिए ही आवेदन कर सकते हैं.CBSE 10th, 12th Result 2022 Highlights : सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

प्रत्येक चरण के लिए देना होगा शुल्क

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणामों के बाद पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया सीबीएसई की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी. टर्म 2 परीक्षा के लिए पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी. पहले और दूसरे चरण के आवेदन के बाद ही पुनर्मूल्यांकन हो सकेगा. 
टर्म 2 परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन के तीन चरणों में से पहले चरण में छात्रों को बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए सीबीएसई ने 26 से 28 जुलाई तक की तारीख निर्धारित की है. वहीं इस चरण के दौरान सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रति विषय 500 रुपये शुल्क भी देना होगा. अंकों के वेरिफिकेशन के बाद ही छात्र दूसरे चरण में अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी मंगवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे.

इसके लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को 8 से 9 अगस्त 2022 तक का समय दिया गया है. उत्तर पुस्तिकां प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रति उत्तर पुस्तिका 700 रुपये का शुल्क देना होगा. अगर इन चरणों में किए गए मूल्यांकन से भी छात्र असंतुष्ट रहते हैं तो वे तीसरे चरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. तीसरे चरण के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को 13 से 14 अगस्त तक आवेदन करना होगा. इसके लिए भी छात्रों को प्रत्येक विषय की दोबारा जांच के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. टर्म 2 के परिणामों के साथ, सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के बाद अंकों में बदलाव अंतिम होगा और उन्हें फाइनल परिणामों में गिना जाएगा.

ये भी पढ़ेंः CBSE Board Result 2022: बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट को जांचने के लिए Digilocker पिन किया जारी 

CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजें आज! रिजल्ट देखने की कर लें तैयारी

परीक्षा 23 अगस्त से 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा, कक्षा 12वीं के छात्र जो अपने प्रदर्शन में सुधार करने का मौका चाहते हैं, उन्हें सुधार परीक्षा में एक विषय में अपने प्रदर्शन में सुधार करने का प्रयास करने का अवसर दिया जाएगा. दोनों ग्रेड के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से  आयोजित की जाएगी.