CBSE Board Result: कब आएगा सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट?

CBSE Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. इस साल कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

CBSE Board Result: कब आएगा सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट?

CBSE Board Result

खास बातें

  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जून में आएगा.
  • रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में आ सकता है.
  • इस साल परीक्षा लीकप्रूफ रही.
नई दिल्ली:

CBSE Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Board Result) जून में जारी कर देगा. सीबीएसई के टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (CBSE Result) जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हमेशा अलग-अलग दिन जारी किया जाता है. 12वीं का रिजल्ट (CBSE Board 12th Result) पहले आता है और 12वीं के रिजल्ट के कुछ दिनों बाद ही 10वीं का रिजल्ट (CBSE Board 10th Result) जारी किया जाता है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत होगी. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी, परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होने वाली हैं. इस साल कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

​बता दें कि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (CBSE Board 10th Result) 29 मई 2018 को जारी किया गया था. वहीं 12वीं का रिजल्ट (CBSE Board 12th Result) 26 मई 2018 को जारी हुआ था. पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं 12वीं की परीक्षा में 83.01 स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी.

10वीं में डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, यूपी शामली के स्‍कॉटिश इंटरनेशनल स्‍कूल की नंदिनी गर्ग, कोच्चि के भवन विद्यालय की श्रीलक्षमी, बिजनौर आर पी पब्‍लिक स्‍कूल की रिमझिम अग्रवाल ने टॉप किया था. इन चारों टॉपर्स के 500 में से 499 नंबर आए थे. जबकि 12वीं में नोएडा के एक स्कूल की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया था.

अन्य खबरें
CBSE Board Class 12: दोबारा नहीं होगी फिजिक्स और इकोनॉमिक्स की परीक्षा, सीबीएसई ने बताया फर्जी है नोटिस
Board Results 2019: कब आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? जानिए डिटेल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com