CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024: बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और अब बोर्ड रिजल्ट 2024 का समय है. बिहार बोर्ड, झारखंड बोर्ड, यूपी बोर्ड, एमपी बोर्ड समेत कई स्टेट बोर्ड ने अपने बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं. और अब बारी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Board Result 2024) की है. ताजा अपडेट है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 को जारी करेगा. बोर्ड संभवतः मई के पहले सप्ताह में सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. जो छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि का प्रयोग करना होगा.
बीते ट्रेंड के हिसाब से इस साल भी सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन जारी किया जा सकता है. ऐसे में हो इस बात की प्रबल संभावना है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे एक साथ एक ही दिन जारी कर दिए जाएं. हालांकि बोर्ड ने अब तक सीबीएसई रिजल्ट 2024 की तारीख पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.
इस साल 38 लाख से अधिक छात्र-छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 फरवरी से अप्रैल तक चली थीं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक हुई थी.
JEE Main Result 2024: जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा परिणाम घोषित, कटऑफ, टॉपर लिस्ट यहां
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check CBSE Board 10th, 12th Result 2024
सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, सीबीएसई 10वीं परिणाम 2024/सीबीएसई 12वीं परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी सबमिट करें.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें.
अंत में भविष्य के रिकॉर्ड के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं