विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2024

CBSE बोर्ड ने स्टूडेंट्स को फिर चेताया, भ्रामक जानकारी देने वाले वेबसाइट और ऑनलाइन पोर्टल से दूर रहें 

CBSE warned student : बोर्ड परीक्षा का समय हो या फिर बोर्ड रिजल्ट का सीबीएसई बोर्ड से जुड़ी झूठी खबरें खूब वायरल होती है, जिसे देखते हुए बोर्ड ने एक एडवाइजरी जारी की है. सीबीएसई ने कहा कि कुछ ऑनलाइन पोर्टल और वेबसाइट सैंपल क्यूश्चन पेपर, कैरिकुलम, सीबीएससी संसाधनों और गतिविधियों से संबंधित पुराने लिंक और झूठी खबरें प्रसारित कर रहे हैं.

CBSE बोर्ड ने स्टूडेंट्स को फिर चेताया, भ्रामक जानकारी देने वाले वेबसाइट और ऑनलाइन पोर्टल से दूर रहें 
CBSE बोर्ड ने स्टूडेंट्स को फिर चेताया, भ्रामक जानकारी देने वाले वेबसाइटों से दूर रहें 
नई दिल्ली:

CBSE Issues Advisory: सीबीएसई बोर्ड यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) देश में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त और लोकप्रिय बोर्ड है. देश में सीबीएसई बोर्ड के 24 हजार से अधिक स्कूल है, वहीं विदेशों में लगभग 240 स्कूल हैं. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड से जुड़ी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर एक- दो लाख नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों बच्चों को प्रभावित करती है. जिसका फायदा भ्रामक जानकारी फैलाने वाले वेबसाइट्स उठाते हैं. सीबीएसई ने अपने सिलेबस, स्टडी मैटेरियल, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के सैंपल क्यूश्चन पेपर आदि से जुड़ी भ्रामक जानकारी के प्रसार पर एक एडवाइजरी जारी की. बोर्ड ने छात्रों को चेताया है कि वे झूठी और फर्जी खबर फैलाने वाले ऑनलाइन पोर्टलों के झांसे में न आएं. इन वेबसाइटों की खबरें झूठी और भ्रामक होती है, जिसका सत्य से कोई लेना-देना नहीं होता है. सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों से कहा कि बोर्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें. सीबीएसई से जुड़ी किसी भी अपडेट को छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से चेक कर सकते हैं.

CBSE बोर्ड ने लिया अहम फैसला, अब एक Class में नहीं होंगे 40 बच्चे, डिटेल जानें

बोर्ड ने एडवाइजरी में कहा, "हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ ऑनलाइन पोर्टल और वेबसाइट सैंपल क्यूश्चन पेपर, कैरिकुलम, सीबीएससी संसाधनों और गतिविधियों से संबंधित पुराने लिंक और असत्यापित समाचार प्रसारित कर रहे हैं. ये लिंक और समाचार सत्र 2024-25 के लिए अद्यतन जानकारी प्रदान करने का झूठा दावा करते हैं." आधिकारिक नोटिस में कहा गया है,"जनता के हित में, हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि अनधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी भ्रामक हो सकती है और इससे स्कूलों, छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों के बीच अनावश्यक भ्रम पैदा हो सकता है."

NIOS कक्षा 10वीं, 12वीं पब्लिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, साल के अंत में होंगी परीक्षाएं 

वेबसाइटों के खिलाफ सार्वजनिक अलर्ट

यह पहली बार नहीं है कि सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट और पैरेंट्स को भ्रामक खबरें फैलानी वाली वेबसाइटों से चेताया है. पिछले साल भी बोर्ड ने कुछ प्राइवेट पब्लिशर वेबसाइटों के खिलाफ सार्वजनिक अलर्ट जारी किया था, जो सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए पैसे मांग रही थीं. 

सीबीएसई बोर्ड के नाम पर 30 फर्जी अकाउंट्स 

साल के शुरुआत में ही सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर 30 फर्जी अकाउंट्स की लिस्ट जारी की थी. ये सभी अकाउंट्स सीबीएसई के नाम पर चल रहे थें. बोर्ड ने छात्रों को इन अकाउंट्स से दूर रहने की सलाह दी थी.

MHT CET Result 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट की तारीख रीवाइज्ड, नतीजे इस तारीख तक

सीबीएसई की कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइटें और लिंक (CBSE Important Websites And Links)

  • CBSE एकेडमिक: एकेडमिक एंड स्किल एजुकेशन, जिसमें सैंपल क्यूश्चन पेपर, सब्जेक्ट, कैरिकुलम और संबंधित संसाधन, प्रकाशन, प्रोग्राम्स, एसएएफएएल आदि हैं- cbseacademic.nic.in

  • रिजल्ट्स- results.cbse.nic.in

  • केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) - ctet.nic.in

  • प्रशिक्षण त्रिवेणी प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियां- cbseit.in/cbse/2022/ET/frmListing

  • सीबीएसई सारस (एकीकृत ई-संबद्धता प्रणाली)- saras.cbse.gov.in/SARAS

  • परीक्षा संगम (परीक्षा संबंधी गतिविधियां)- parikshasangam.cbse.gov.in/ps

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com