CBSE Exam Postponement News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं अभी शुरू हुए दो दिन भी नहीं बीते कि सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के स्थगित होने की खबर तेजी से वायरल हो रही है. इस नोटिस में दावा किया गया है कि किसान आंदोलन के चलते सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 स्थगित कर दी गई है. बोर्ड जल्द ही नई तिथि की घोषणा करेगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का एक नोटिस सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होते देख सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि यह नोटिस बिलकुल फेक है. बोर्ड ने इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया है. बच्चे और माता-पिता सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे झूठे नोटिस के प्रति सचेत रहें.
यहीं नहीं बोर्ड परीक्षा स्थगित होने की झूठी खबर को देखते हुए सीबीएसई ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया. सीबीएसई ने एक्स पर कहा, "FACT CHECK! सावधान! यह लेटर फर्जी और भ्रामक है. बोर्ड ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है."
#CBSE FACT CHECK!
— CBSE HQ (@cbseindia29) February 16, 2024
Beware! The following letter under circulation is FAKE and misleading. The board has not taken any such decision. pic.twitter.com/30CKR3VffO
फर्जी नोटिस में दावा किया गया, "बोर्ड के संज्ञान में आया है कि किसानों के विरोध के कारण, बोर्ड को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वे स्कूलों में उपस्थित होने में असमर्थ हैं, इसलिए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. आपको नई तारीखों के बारे में सूचित किया जाएगा. समस्या को देखते हुए, सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र की तारीखों को स्थगित करने का फैसला किया है.''
बता दें कि हाल ही में सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर 30 फर्जी अकाउंट्स की लिस्ट जारी की थी. ये सभी अकाउंट्स सीबीएसई बोर्ड के नाम पर चल रहे हैं, जिन्हें देख कर सीबीएसई के असली और नकली अकाउंट में फर्क करना मुश्किल है. सीबीएससी ने छात्रों को इन अकाउंट्स से बचकर रहने की सलाह दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं