CBSE Board 10th Result 2020 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से आज बुधवार को 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट अगर स्कूल के हिसाब से देखा जाए तो केंद्रीय विद्यालयों (KVS) ने अपना दबदबा बनाया है. केंद्रीय विद्यालयों के 99.23 बच्चे पास हुए हैं और उनका रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है. केवीएस (KVS) के बाद नवोदय विद्यालय के 98.66 फीसदी, निजी स्कूलों के 92.81 फीसदी, सरकारी स्कूलों के 80.91 फीसदी और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों के 77.82 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 18,85,885 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 18,73,015 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स में से कुल 17,13,121 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
Kendriya Vidyalaya Sangathan has scored 99.23% success rate in #CBSE Class X Results 2020. #KVS has secured First Position in the category of all Institutions.
— Kendriya Vidyalaya Sangathan (@KVS_HQ) July 15, 2020
Heartiest Congratulations to all #KVians pic.twitter.com/s2mKKGamPY
CBSE 10th result 2020 direct link
CBSE 10th Results 2020: लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर
इस साल 10वीं क्लास में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 फीसदी है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14 फीसदी है. वहीं, ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 78.95 फीसदी है.
CBSE 10th Results 2020: दक्षिण भारत के तीन क्षेत्र रहे सबसे आगे
त्रिवेंद्रम के 10वीं के स्टूडेंट्स इस लिस्ट में टॉप पर हैं. त्रिवेंद्रम का कुल पास प्रतिशत 99.28 रहा. इसके बाद चेन्नई दूसरे नंबर पर रहा. चेन्नई का कुल पास प्रतिशत 98.95 रहा और तीसरे नंबर पर रहा बेंगलुरु. यहां का कुल पास प्रतिशत 98.23 रहा. सबसे आखिर में चौथे नंबर पर गुवाहाटी रहा. गुवाहाटी का कुल पास प्रतिशत 79.12 है.
12वीं में भी केवीएस और जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन बेहतर
इस साल 12वीं के रिजल्ट में भी जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) का पास प्रतिशत सबसे अच्छा दर्ज किया गया था. जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के 98.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय (KVs) का पास प्रतिशत 98.62% था. प्राइवेट स्कूलों में इस साल सबसे कम स्टूडेंट्स पास हुए. प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 88.22 फीसदी था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं