
CBSE Exam: सीबीएसई के नतीजे घोषित होने वाले हैं, इससे पहले बोर्ड ने कुछ नियमों में बदलाव किया है. रिजल्ट के बाद सभी प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी बनी रहे इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों के बाद स्टूडेंट्स की ओर से होने वाले रीइवैल्यूएश आवेदन के लिए नियमों में बदलाव किया है. अब से पहले स्टूडेंट्स को मूल्यांकित कॉपी दी जाएगी. स्टूडेंट्स उस कॉपी को देखने के बाद रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे.
पहले आंसर-शीट मिलेगी फिर कर सकेंगे रीचेकिंग के लिए आवेदन
इससे पहले ये नियम था कि पहले स्टूडेंट्स रीचेकिंग के लिए आवेदन करते थे फिर उन्हें आंसर-शीट दिया जाता था.सीबीएसई ने इस पर नोटिस जारी करते हुए कहा कि यह बदलाव वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आंसर-शीट की समीक्षा करने की अनुमति देकर सशक्त बनाएगा. सीबीएसई ने कहा, "नई प्रणाली छात्रों को उनकी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को देखने में सक्षम बनाएगी, जिससे उन्हें दिए गए अंकों और आगे की कार्रवाई करने से पहले किसी भी संभावित गलतियों के बारे में स्पष्टता मिलेगी.
आंसर-शीट मिलने के बाद रीचेकिंग के लिए आवेदन करना जरूरी नहीं
संशोधित प्रक्रिया के अनुसार, छात्रों को अब पहले अपनी मूल्यांकित आंसर-शीट की फोटोकॉपी प्राप्त करनी होगी. इससे वे अपने उत्तर और प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए अंकों को देख सकेंगे, जिससे उन्हें अपने प्रदर्शन का अधिक स्पष्ट रूप से आकलन करने में मदद मिलेगी. एक बार जब उनके पास फोटोकॉपी हो जाती है, तो वे तय कर सकते हैं कि उन्हें अगले चरणों के साथ आगे बढ़ना है या नहीं. अगर वे चाहें, तो वे नंबर के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें यह जांचना शामिल है कि उनके उत्तरों के अंकन, योग या मूल्यांकन में कोई गलती थी या नहीं.
ये भी पढ़ें-Meghalaya Board Result 2025: इस दिन जारी होगा मेघालय बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं