CBSE 12th Result 2021-22: सीबीएसई बोर्ड आज-कल में जारी कर सकता कक्षा 12वीं का रिजल्ट. संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं की तरह कक्षा 12वीं के टर्म 1 नतीजों को ऑफलाइन मोड में घोषित कर सकता है. हालांकि इस संबंध में सीबीएसई बोर्ड या उसके किसी अधिकारी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. बता दें कि हाल ही में बोर्ड ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट स्कूलों को भेज दिया था. छात्रों को उनकी मार्कशीट उनके संबंधित स्कूल से मिलेगी.
ये भी पढ़ें ः निजी स्कूलों के संगठन ने नौवीं, 11वीं कक्षा के लिए संशोधित प्रोन्नति नीति पर जताई चिंता, CBSE को लिखा पत्र
यदि सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाता है, तो छात्र आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर टर्म 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई टर्म 1 का रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप और digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होगा. सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 की परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर महीने में हुई थी, इस परीक्षा में 36 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं