CAT 2023 Admit Card Date Revised: कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अब 25 अक्टूबर को जारी नहीं किया जाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ ( IIM Lucknow) ने कैट एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख स्थगित कर दी है. आईआईएम लखनऊ ने कैट एडमिट कार्ड रिलीज डेट को रीवाइज्ड करते हुए कहा कि अब एडमिट कार्ड 7 नवंबर को जारी किए जाएंगे. जिन अभ्यर्थियों ने कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन किया है, वे आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस के अनुसार कैट 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
26 नवंबर को कैट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. कैट क्यूश्चन पेपर के तीन भाग होंगे-वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एबिलिटी. परीक्षा अवधि 120 मिनट की होगी और प्रत्येक सेक्शन को अटेम्प्ट करने के लिए अभ्यर्थियों को 40 मिनट का समय मिलेगा. सही उत्तर देने पर तीन अंक और गलत उत्तर देने पर एक अंक की कटौती की जाएगी.
कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download IIM CAT 2023 Admit Card
IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध IIM CAT 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं