CAT 2023 Exam: कैट 2023 यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन अगले महीने किया जाना है. कैट परीक्षा 26 नवंबर को तीन सत्र में आयोजित की जाएगी. वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. कैट परीक्षा का आयोजन देश के 20 आईआईएम और एक हजार से भी ज्यादा बिजनेस स्कूलों में एमबीए या पीजीडीएम कोर्सों में एडमिशन के लिए किया जाता है. परीक्षा के शुरू होने में एक महीना बाकी है, वहीं आईआईएम कलकत्ता (IIM Calcutta) और आईआईएम बेंग्लोर (IIM-Bangalore) ने अपने एडमिशन पॉलिसी में बदलाव किया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंग्लोर (IIM-B) ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए अपनी प्रवेश नीति (admission policy) को संशोधित किया है, जिसमें छात्रों को कैट स्कोर (CAT Score) के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है.
12वीं के छात्रों को मिलेगी जेईई और नीट की फ्री-कोचिंग, 10वीं में होने चाहिए 68% मार्क्स
आईआईएम बेंग्लोर में दाखिला
आईआईएम स्टूडेंट को कैट स्कोर, रिटन एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के आधार पर शॉर्टलिस्ट करता है. आईआईएम बेंग्लोर अपने पीजीपी कोर्सों में एडमिशन स्टूडेंट के कक्षा 10वीं और 12वीं में शैक्षणिक प्रदर्शन, ग्रेजुएशन प्रोग्राम और कैट में उम्मीदवार के सेक्शन वाइज स्कोर के आधार पर करता है. सेलेक्शन के दौरान स्टूडेंट के प्रासंगिक कार्य अनुभव, यदि कोई हो को भी महत्व दिया जाता है. आईआईएम बेंग्लोर स्टूडेंट के चयन के लिए दो चरण की चयन प्रक्रिया अपनाता है.
इंटरव्यू को अधिक वेटेज
आईआईएम बेंग्लोर के नए एडमिशन पॉलिसी के अनुसार, अब पर्सनल इंटरव्यू राउंड को अधिक वेटेज दिया जाएगा, क्योंकि इस वर्ष वेटेज 35 से बढ़कर 40 प्रतिशत कर दिया गया है. ऐसा करने के लिए आईआईएम बेंग्लोर ने कक्षा 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों का वेटेज 15 से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. इसके अतिरिक्त, अंतिम चरण में, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के अंकों को दिया जाने वाला वेटेज 10 से घटकर 5 प्रतिशत कर दिया है.
तीन लाख से अधिक आवेदन
आईआईएम के अनुसार इस साल कैट रजिस्ट्रेशन में रिकॉर्ड तेज वृद्धि हुई है. इस साल कैट परीक्षा के लिए लगभग 3.3 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं पिछले साल यह संख्या 2.55 लाख और 2021 में 2.31 लाख थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं