विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा पर बड़ा अपडेट, ICAI के एक अधिकारी ने कहा, अब साल में तीन बार होंगी CA Foundation और Inter परीक्षा 

ICAI CA Exam: आईसीएआई के केंद्रीय परिषद सदस्य (सीसीएम) धीरज खंडेलवाल ने घोषणा की है कि अब साल में तीन बार चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाउंडेशन और इंटर परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा साल में दो बार होती थीं.

चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा पर बड़ा अपडेट, ICAI के एक अधिकारी ने कहा, अब साल में तीन बार होंगी CA Foundation और Inter परीक्षा 
CA Exam: ICAI की चार्टर्ड अकाउंटेंट को लेकर बड़ी घोषणा
नई दिल्ली:

CA Foundation and Inter Exam Big Announcement: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए परीक्षा को एक बड़ी घोषणा की है. आईसीएआई के केंद्रीय परिषद सदस्य (सीसीएम) धीरज खंडेलवाल ने अनाउंस किया है कि अब साल में तीन बार चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाउंडेशन और इंटर परीक्षा आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को अब एक साल में सीए फाउंडेशन और इंटर परीक्षा देने के तीन मौके मिलेंगे. पहले आईसीएआई सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा साल में दो बार आयोजित करता था. धीरज खंडेलवाल ने अपने आधिकारिक सोशल अकाउंट 'एक्स' पर इसकी घोषणा की. 

NEET 2024: अगर आप भी कर रहे हैं नीट परीक्षा की तैयारी, तो जान ले ये नियम, इस साल भी नीट यूजी के लिए हैं कुछ कड़े नियम

आईसीएआई के सेंट्रल काउंसिल मेंबर (CCM) धीरज खंडेलवाल ने अपनी पोस्ट में कहा, ''सीए फाउंडेशन और सीए इंटर स्तर के लिए वर्ष में तीन बार सीए परीक्षाएं शुरू करके सीए छात्र समुदाय के पक्ष में लाभकारी बदलाव लाने के लिए आईसीएआई के कदम का स्वागत है. आगे के अपडेट जल्द ही आईसीएआई द्वारा स्पष्ट किए जाएंगे.''

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीए परीक्षा का आयोजन किया जाता है. आईसीएआई ने सीए कोर्स को तीन भागों में विभाजित किया है - सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल. आईसीएआई फाउंडेशन परीक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए पहली चरण की प्रवेश परीक्षा है. कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार सीए फाउंडेशन की परीक्षा दे सकते हैं. सीए इंटरमीडिएट फाउंडेशन परीक्षा के बाद अगला या दूसरा चरण है. सीए इंटरमीडिएट चरण में चार-चार विषयों के दो समूह होते हैं. फाउंडेशन क्लियर करने के बाद, एक छात्र सीए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण करने के लिए पात्र हो जाता है. सीए फाइनल सीए बनने का अंतिम चरण है.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं मैथमेटिक्स पेपर, पिछले वर्ष के हाई मार्क्स वाले गणित के सवाल, यहां देखें

सीए फाउंडेशन कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवारों को सीए इंटर परीक्षा के लिए आवेदन करने और 8 महीने की थ्योरेटिकल एजुकेशन पूरी करने की अनुमति होती है. उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से पहले इंटिग्रेटेड कोर्स ऑन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सॉफ्ट स्किल्स (ICITSS) भी पूरा करना होगा. छात्रों को चार सेल्फ प्लेस्ड ऑनलाइन मॉड्यूल को पूरा करने और अंतिम परीक्षा के लिए ऑनलाइन मूल्यांकन उत्तीर्ण करने की भी आवश्यकता होती है. सीए फाइनल परीक्षा के दोनों ग्रुप पास करने वाले उम्मीदवार ही सदस्य बनेंगे.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं सोशल साइंस का पेपर था आज, जानें पासिंग मार्क्स और रिजल्ट की तारीख

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com