CA Foundation, Inter, Final Registration 2024: सीए मई फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख है. ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक सीए मई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं और बिना देरी आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें. सीए फाउंडेशन, सीए इंटर और सीए फाइनल के लिए अगल-अलग क्वालीफाइंग क्राइटेरिया है, जो छात्र योग्य होंगे, वे ही आईसीएआई सीए परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मई 2024 में सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org (सेल्फ सर्विस पोर्टल - एसएसपी) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले करना जमा करना अनिवार्य है.
लेट फीस के साथ आवेदन
सीए मई 2024 परीक्षा के लिए जो छात्र आज अप्लाई नहीं कर पाएंगे, उन्हें विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का मौका मिलेगा. भारतीय छात्र 600 रुपये लेट फीस के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं आईसीएआई सीए फाइनल, इंटर, फाउंडेशन परीक्षा के आवेदन फॉर्म में सुधार 3 मार्च से 9 मार्च तक किया जा सकेगा.
शिक्षक बनने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी
सीए परीक्षा 2024 शेड्यूल
शेड्यूल के अनुसार इस साल सीए 2024 परीक्षा मई महीने में आयोजित की जाएगी. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 ग्रुप 1 के लिए 3, 5, 7 मई को और ग्रुप 2 के लिए 9, 11, 13 मई को आयोजित की जाएंगी. वहीं सीए फाइनल ग्रुप 1 और 2 की परीक्षाएं क्रमशः 2 से 6 मई और 8 से 12 मई तक आयोजित की जाएंगी. जबकि सीए फाउंडेशन परीक्षा 2024 जून की 20, 22, 24 और 26 तारीख को होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं