BSEB Releases D.El.Ed 2020 Result : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D. El. Ed) विशेष परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2020 परीक्षाओं के लिए D.El.Ed विशेष परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन स्पेशल परीक्षा (BSEB DElEd 2020 special Exam) में भाग लेने वाले उम्मीदवार इस वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बिहार बोर्ड डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D. El. Ed) के परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और रोल कोड को इस्तेमाल करने की जरूरत होगी.
आपको बता दें कि बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (BSEB D.El.Ed) एक परीक्षा है, जिसका आयोजन बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाती है. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होती है.
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों के अनुसार माध्यमिक स्तर और विभागीय परीक्षा (वार्षिक आधार पर नहीं) जैसे शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा, शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा और शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र परीक्षा का भी आयोजन करती है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (Bihar D. El. Ed. Result)
1. सबसे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
2. होमपेज पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
3. खुलने वाले अगले वेबपेज पर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन स्पेशल एग्जाम लिंक पर क्लिक करें.
4.अगले विंडो पर उम्मीदवार अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें .
5. रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करने के साथ ही स्क्रीन पर रिज्लट नजर आएगा. अब इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें ः जल्द आने वाला है CBSE Term 1 का रिजल्ट, CBSE 10th, 12th का रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
ICSI CSEET Result OUT: आईसीएसआई सीएसईईटी का रिजल्ट जारी, लिंक पर जाकर देखें रिजल्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं