
BSEB Class 12 Result: बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी.
BSEB Class 12 Result: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 1 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की थीं. परीक्षा का परिणाम जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किए जाने की उम्मीद है. बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं राज्य भर में 1,473 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं और 13,50,233 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे.
यह भी पढ़ें
Bihar Board Result LIVE: बिहार बोर्ड के इंटर रिजल्ट में कॉमर्स में 90.38 प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ पास प्रतिशत रहा
Bihar Board BSEB Inter Result 2022: बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने में बचें हैं मात्र तीन घंटे, ग्रेस अंक पॉलिसी को जानना है जरूरी
Bihar Board BSEB 12th Result: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट कुछ ही घंटे में, जानें चेक करने का तरीका
परिणाम घोषित होने के बाद, वे सभी छात्र जो परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे अपने रोल नंबर का उपयोग करके परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन कर सकेंगे.
BSEB ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर 13 मार्च को जारी कर दी थी. बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा में 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न थे. बीएसईबी ने छात्रों को 16 मार्च तक कक्षा 12वीं की आंसर की पर आपत्तियां उठाने की अनुमति भी दी थी.
पिछले साल 2020 में बिहार ने मार्च में कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की थी और 80.44 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी.
वहीं, इस बीच BSEB ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण भी शुरू कर दिया है, जो 2022 में आयोजित की जाएंगी. जो छात्र अगले साल परीक्षा देंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.