JEE Main Paper 2 Result 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन का रिजल्ट BArch और BPlanning के लिए जारी हो गया है. उम्मीदवार जेईई मेन BArch और BPlanning का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करके देख सकते हैं. आर्किटेक्चर और प्लानिंग पाठ्यक्रमों के लिए जेईई मेन पेपर 2 के परिणाम को एक्सेस करने के लिए छात्रों को लॉग इन विंडो पर अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.
जेईई मेन पेपर 2 में सिर्फ एक उम्मीदवार (Josula Venkata Aditya) ने 100 प्रतिशत स्कोर किया है. एनटीए ने राज्य के हिसाब से टॉपर्स और जेंडर के हिसाब से टॉपर्स की एक लिस्ट भी अलग से जारी की है.
एनटीए ने जेईई मेन BArch और BPlanning पेपर की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है. जो छात्र 23 फरवरी को परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे बीआर्क और बीप्लनिंग की आंसर की कि मदद से अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं.
JEE Main BArch, BPlanning Result: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- अब नई विंडो खुलने पर जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
- अब सभी जानकारी को सबमिट कर दें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
इस साल जेईई मेन चार सत्रों में आयोजित किया जा रहा है. हालांकि, बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए जेईई मेन फरवरी और मई 2021 में दो बार आयोजित किया जाएगा. NTA की तारीखों के अनुसार, मई सत्र के लिए आवेदन विंडो 3 मई से खुलेगी और 12 मई तक जारी रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं