Bihar Board Class 10 exams: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा आज 17 फरवरी से शुरू कर दी हैं. कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जा रही हैं. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगी. पहले दिन, बिहार के कक्षा 10वीं के छात्र साइंस का पेपर दे रहे हैं. ध्यान रखें कि परीक्षा से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी को संपन्न होगी. बोर्ड पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं के एडमिट कार्ड जारी कर चुका है.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं राज्य के 35 जिलों में 1,525 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं. इस साल 16,84,466 छात्रों ने बिहर बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकरण कराया है.
परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या के लिए इन नंबर्स पर संपर्क करें
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बिहार बोर्ड ने कंट्रोल रूम की सुविधा स्थापित की है. बीएसईबी कंट्रोल रूम बीते दिन से 16 फरवरी (सुबह 6 बजे) से 24 फरवरी (शाम 6 बजे) तक कार्यात्म रहेगा.
उम्मीदवार किसी भी तरह की समस्या होने पर बिहार बोर्ड हेल्पलाइन नंबर - 0612- 2230009 और FAX नंबर - 0612- 2222575 पर संपर्क कर सकते हैं.
परीक्षा के दिन छात्र इन नियमों का करें पालन
- तनाव से बचने के लिए छात्र परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें.
- अपने साथ BSEB 10वीं क्लास का एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर जरूर लेकर जाएं.
- परीक्षा हॉल में छात्र हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क कैरी करें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं