Bihar Board Class 10 Result 2021: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं या मैट्रिक का परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अनुसार, इस साल राज्य में BSEB कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 16.8 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है, जिसमें 8,46,663 लड़के है और 8,37,803 छात्राएं हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, और bsebbihar.com पर उपलब्ध होगा.
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा फरवरी में पूरी की थी और हाल ही में 26 मार्च को इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) के परिणाम घोषित किए थे.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित होने के बाद, बीएसईबी से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11वीं, 12वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी.
BSEB 10th Result 2021: कब चेक करें रिजल्ट
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अभी तक 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तारीख जारी नहीं की है.
कहां चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों 'onlinebseb.in', और 'biharboardonline.com' पर जारी किया जाएगा.
इनके अलावा रिजल्ट कुछ निजी वेबसाइटों 'indiaresults.com', और 'examresults.net' से भी देखा जा सकेगा.
BSEB 10th Result 2021: कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल कोड, रोल नंबर और जन्मतिथि डालें.
- सभी जानकारी को सबमिट कर दें.
- अब आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. पिछले साल 2020 में 10वीं कक्षा का रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था. हिमांशु राज ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ 10वीं में टॉप किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं