Kerala Board Exams 2021: उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) केरल ने 2021 की अंतिम परीक्षाओं के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. डीएचएसई प्लस 2 परीक्षा 8 अप्रैल 2021 से शुरू होगी और 26 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में जारी रहेगी. हालांकि, आर्ट्स के छात्रों के लिए केरल बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 22 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी.
परीक्षा की अवधि प्रैक्टिकल वाली परीक्षा और बिना प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट्स की परीक्षाओं के लिए अलग है. बिना प्रैक्टिकल के सब्जेक्ट्स के लिए परीक्षा सुबह 9:40 बजे शुरू होगी और 12:30 बजे खत्म होगी.
उच्च माध्यमिक स्कूल परीक्षाएं पहले 17 मार्च से शुरू होने वाली थीं. हालांकि, 6 अप्रैल को राज्य विधानसभा चुनावों के कारण DHSE केरल प्लस 2 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं