BITSAT 2022: बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT 2022) परीक्षा का सेकंड सेशन 3 अगस्त 2022 को शुरू होने वाला है. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS Pilani) BITSAT 2022 परीक्षा का आयोजन करता है. यह बिट्स पिलानी, केके बिड़ला गोवा और हैदराबाद परिसर में इंटीग्रेडेट फर्स्ट डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा सीबीटी मोड में होती है. BITSAT 2022 सत्र 2 ऑनलाइन परीक्षा 7 अगस्त, 2022 को समाप्त होगी. JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक का 4th day, दोपहर की पाली शुरू, पेपर एनालिसिस, स्टूडेंट रीएक्शन और आंसर-की
BITSAT 2022 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम डे गाइडलाइन पालन करना होगा. एग्जाम ऑथोरिटी द्वारा 31 जुलाई को ऑनलाइन मोड में BITSAT हॉल टिकट 2022 जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को बता दें कि एग्जाम ऑथोरिटी ने परीक्षा के दिन के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं रखा है. हालांकि, परीक्षा प्राधिकरण ने बिट्स प्रवेश परीक्षा के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं.
CBSE परिणाम से नाखुश छात्र जल्दी से आवेदन करें, रीवैल्यूएशन के लिए अप्लाई करने की आज है लास्ट डेट
BITSAT exam 2022: कोविड-19 प्रोटोकॉल
1.छात्रों को अपना स्वयं का फेस मास्क ले जाना होगा.
2.बिटसैट 2022 परीक्षा केंद्र में व्यक्तिगत हैंड सैनिटाइज़र ले जाना होगा.
3. पानी की बोतल लेकर जाना होगा.
4. छात्रों को बिटसैट 2022 परीक्षा केंद्र पर सामाजिक दूरी बना कर रखनी होगी.
5.कोविड-19 लक्षण वाले आवेदकों को BITSAT 2022 परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
BITSAT 2022: परीक्षा वाले दिन के लिए दिशानिर्देश
1.वैध आईडी प्रूफ के साथ बिटसैट 2022 एडमिट कार्ड.
2. पारदर्शी बॉलपॉइंट पेन लेकर जाना है.
3. नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो.
4. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बिटसैट एडमिट कार्ड में उल्लिखित स्लॉट समय के अनुसार परीक्षा में शामिल हों.
बिट्स पिलानी एग्जाम ऑथोरिटी 30 जुलाई को बिटसैट 2022 सत्र 2 स्लॉट बुकिंग विंडो बंद कर देगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना सत्र 2 स्लॉट जल्द से जल्द बुक करा लें. NEET 2022: नीट यूजी आंसर-की को वेबसाइट से डाउनलोड करने का तरीका जान लें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं