Bihar Board STET 2022: बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary Teacher Eligibility Test) वाणिज्य के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है. यही नहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसकी जानकारी अपने ट्विट हैंडल से दी है. बिहार बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2022) वाणिज्य के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए (विज्ञप्ति संख्या-पीआर 01/2023) में परीक्षा के विषय, योग्यता में संशोधन एवं परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने के संबंध में जरूरी सूचना जारी की है. इसके अनुसार पेपर -2 के तहत वाणिज्य विषय के अंतर्गत आने वाले विषयों में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी डिग्री (PG degree) हो. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और महिला वर्ग को न्यूनतम अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/LfFimGSUZe
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) January 17, 2023
STET 2022: परीक्षा के विषय
परीक्षा के विषय के तहत तीनों विषयों-बिजनेस स्टडीज (Business Studies), विषय कोड-209, अकाउंटेंसी (Accountancy), विषय कोड-210 एवं इंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship), विषय कोड-211 का उल्लेख हैं.
STET 2022: आवेदन प्रक्रिया
बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2022) वाणिज्य के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया है. अब एसटीईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क का भुगतान उम्मीदवार 23 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा कि एसटीईटी 2022 परीक्षा (STET 2022 examination) में विज्ञप्ति संख्या पीआर 01/ 2023 के लिए पूर्व में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भर चुके और परीक्षा शुल्क जमा कर चुके उम्मीदवारों को पुनः आवेदन पत्र भरने की आवश्यकता नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं