
Bihar Board Class 12th Result 2025 Expected Soon: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट (Bihar Board 12th result 2025) का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. यह संभावना इसलिए जताई जा रही है कि क्योंकि बीएसईबी ने बिहार बोर्ड परीक्षा के टॉपर के वेरिफिकेशन का काम शुरू कर दिया है, जिसके दो-तीन दिन में पूरे होने की संभावना है. जैसे ही बोर्ड द्वारा टॉपर वेरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा, बोर्ड बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2025 की घोषणा कर देगा. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की संभावित तिथि की बात करें तो 12वीं के रिजल्ट 27 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच जारी किए जा सकते हैं. वहीं बीएसईबी 10वीं रिजल्ट के 5 से 8 अप्रैल के बीच जारी होने की संभावना है.
JNVST Class 6th, 9th Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट, ऐसे करें चेक Updates
बिहार बोर्ड रिजल्ट घोषित होने पर छात्र ndtv.in/education की वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को यहां क्लिक करके खुद को पंजीकृत करना होगा. पंजीकरण करने के बाद आपको परिणाम से जुड़ी हर ताजा अपडेट मिलती रहेगी.
NIT में कैसे मिलेगा एडमिशन, एनआईटी में दाखिले के लिए JEE Main 2025 में कितने अंक जरूरी
बीएसईबी चेयरमैन आनंद किशोर के मुताबिक बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं यानी इंटर का रिजल्ट मार्च के अंतिम हफ्ते में जारी किया जाएगा. अंतिम हफ्ता दो दिन बाद से शुरू होने जा रहा है, ऐसे में रिजल्ट की घोषणा कभी भी की जा सकती है. बिहार बोर्ड 12वीं के छात्र अपने इंटर रिजल्ट 2025 की जांच आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com के माध्यम से कर सकते हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट की जांच के लिए स्टूडेंट को अपने एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 के बीच किया गया था. इस साल करीब 13 लाख बच्चों ने 12वीं परीक्षा में भाग लिया है.सटीक आंकड़ों की बात करें तो कुल 12, 92, 313 छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के लिए पंजीकृत हुए हैं, जिसमें 6, 50, 466 लड़के और 6, 41,847 लड़कियां शामिल हैं. पूरे बिहार में 12वीं की परीक्षा कुल 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं