विज्ञापन

REET 2025 Answer Key: आरबीएसई ने लेवल 1, 2 क्यूश्चन पेपर किया जारी, रीट आंसर-की की संभावित तिथि देखें

REET 2025 Answer Key: आरबीएसई ने लेवल 1, 2 क्यूश्चन पेपर किया जारी कर दिया है. इसके बाद रीट 2025 आंसर-की के जल्द जारी किए जाने की संभावना बढ़ गई है, जिसे उम्मीदवार  reet2024.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

REET 2025 Answer Key: आरबीएसई ने लेवल 1, 2 क्यूश्चन पेपर किया जारी, रीट आंसर-की की संभावित तिथि देखें
REET 2025 Answer Key: आरबीएसई ने लेवल 1, 2 क्यूश्चन पेपर किया जारी
नई दिल्ली:

REET level 1, 2 Question Paper and Answer Key 2025: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) लेवल 1 और लेवल 2 के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी सभी शिफ्टों के रीट प्रश्न पत्र 2025 को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reet2024.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं. अब जब रीट लेवल 1, 2 क्यूश्चन पेपर जारी कर दिया है तो उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही रीट 2025 आंसर-की जारी करेगा. REET 2025 question papers: डायरेक्ट लिंक

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के छात्र हो जाएं अलर्ट, HPBOSE कक्षा 9वीं, 11वीं की परीक्षा टाइमिंग Changed

रीट 2025 प्रोविजनल आंसर-की के जारी होने के बाद उम्मीदवार उसपर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को तय शुल्क देना होगा. इसके बाद विषय के विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी. अगर वे सही पाई जाती हैं, उस आधार पर फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा. फाइनल आंसर-की का उपयोग कर रीट 2025 रिजल्ट तैयार किया जाएगा, जिसकी घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी.

CBSE बोर्ड 10वीं परीक्षा खत्म होने के साथ ही रिजल्ट का इंतजार शुरू, लेटेस्ट

रीट 2025 आंसर-की डाउनलोड कैसे करें | How to download the REET 2025 answer key 

  • आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद रीट परीक्षा पोर्टल खोलें.

  • फिर रीट लेवल 1 या लेवल 2 के लिए प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब उसे डाउनलोड करें और अपने आंसर से उसका मिलान कर लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: