BSEB 12th Scrutiny: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कल यानी 1 अप्रैल को कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए पंजीकरण शुरू करेगा. जो छात्र BSEB 12वीं के परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर स्क्रूटनी के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे. छात्रों को आवेदन पत्र के साथ प्रति सब्जेक्ट के लिए 70 रुपये का शुल्क देना होगा. स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी और संशोधित परिणाम, जहां आवश्यक होगा, बाद में घोषित किया जाएगा.
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 26, 2021
BSEB 12th Scrutiny: स्क्रूटनी के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद स्क्रूटनी या री-चेकिंग के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर, रोल कोड और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
- अब अपनी सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन आईडी की मदद से लॉग इन करें.
- अब सब्जेक्ट को चुनें, जिन्हें आप दोबारा चेक कराना चाहते हैं.
- अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से स्क्रूटनी की फीस भरें.
12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद BSEB अब कक्षा 10वीं के अंतिम परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित कर सकता है. बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम की तारीख और समय बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर घोषित किए जाने की संभावना है.
बीएसईबी 12वीं का परिणाम 26 मार्च को घोषित किया गया था और आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं