AYUSH UG Mop Up Round Counselling: काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें खुद को रजिस्टर

AYUSH UG Mop Up Round Counselling: आयुष यूजी काउंसलिंग के राउंड 3 या मोप अप राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है.

AYUSH UG Mop Up Round Counselling: काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें खुद को रजिस्टर

AYUSH UG Mop Up Round Counselling: काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू.

नई दिल्ली:

AYUSH UG Mop Up Round Counselling: आयुष यूजी काउंसलिंग के राउंड 3 या मोप अप राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार आयुष यूजी राउंड 3 या मोप अप राउंड के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट   aaccc.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं. आयुष यूजी काउंसलिंग 2020 राउंड 3 की तारीखों के अनुसार, उम्मीदवार 24 जनवरी तक च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे और परिणाम 27 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.

आयुष काउंसलिंग के मोप-अप राउंड के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 28 जनवरी से 8 फरवरी के बीच एडमिशन के लिए अलॉट किए गए संस्थानों में प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा.

AACCC वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है, " राउंड 3 या मोप अप राउंड के लिए पंजीकरण, च्वॉइस भरने और भुगतान करने की सुविधा अब उपलब्ध है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

AYUSH Counselling: ऐसे करें रजिस्टर
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर यूजी काउंसलिंग पर क्लिक करें.
-अब  ‘new registration' टैब पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें.
- लॉग इन क्रेडेंशियल जनरेट करें और लॉग इन करें.
- अब एप्लिकेशन फॉर्म भरें.