विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

भारत सरकार के इस प्रतिष्ठित इंस्टीट्यू से करें थर्मल पावर प्लांट इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स

भारत सरकार के इस प्रतिष्ठित इंस्टीट्यू से करें थर्मल पावर प्लांट इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स
नई दिल्ली: भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ पावर के नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने थर्मल पावर प्लांट इंजीनियरिंग में पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन पाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कोर्स एक साल का है, जिसमें दो सिमेस्टर्स होंगे। कोर्स के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर, 2016 है।

शैक्षणिक योग्यता
इस कोर्स के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त टेक्निकल बोर्ड से मकैनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इंलेक्ट्रॉनिक्स में तीन साल डिप्लोमा होना चाहिए।

कुल सीटः 77

वर्ल्ड के टॉप बी-स्कूलों में एडमिशन के लिए क्या दें GMAT या GRE? यहां से दूर करें अपनी कंफ्यूजन

कैसे करें अप्लाई
एप्लीकेश 700 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट (DD) के साथ इस पते पर भेजेंः Director / HoI, National Power Training Institute (SR), Block-14, Neyveli 607803. एडमिशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...

कोर्स फीस
नॉन स्पॉनसर्ड उम्मीदवारः 1,45,000 रुपए + सर्विस टैक्स।
स्पॉनसर्ड उम्मीदवारः 2,20,000 रुपए+ सर्विस टैक्स।

स्विस गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई, ये है लास्ट डेट

अहम तारीखें
1. मेरिट लिस्ट- 21.10.2016 (उम्मीदवार मेरिट लिस्ट http://www.nptineyveli.in/ पर लॉग इन कर देख सकते हैं)

2. काउंसलिंग और एडमिशनः 07.11.2016

3. कोर्स शुरु होने की संभावित तारीख : 28.11.2016

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NPTI, Diploma Course, Thermal Power Plant, Thermal Power Plant Engineering, Engineering, Engineering Admissions, National Power Training Institute, Ministry Of Power, ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार, इंजीनियरिंग, थर्मल पावर प्लांट, थर्मल पावर, डिप्लोमा कोर्स, इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स, थर्मल पावर प्लांट इंजीनियरिंग, नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com