Coronavirus Lockdown: कोरोनावायरस महामारी के चलते देश में सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं, जिसकी वजह से अब स्टूडेंट्स की पढ़ाई ऑनलाइन की कराई जा रही है. देश के कई राज्यों में ऑनलाइन पढ़ाई का सिलसिला शुरू होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी स्टूडेंट्स ऑनलाइन व्हाट्सएप के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ट्वीट करके दी. उन्होंने बताया कि टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए व्हाट्सएप पर कॉमन ग्रुप बनाए जाएंगे और नए सत्र के लिए क्लासेस व्हाट्सएप के जरिए ही आयोजित की जाएंगी.
यूपी बोर्ड (UP Board) कोर्स की सामग्री टीचर्स को व्हाट्सएप (Whatsapp) ग्रुप के जरिए ही दे रहा है. स्कूल शिक्षा विभाग ने हर जिले में हर एक ब्लॉक के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. स्टूडेंट्स के माता-पिता भी इस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जुड़ सकते हैं. ऑनलाइन क्लासेस संचालित करने को लेकर मंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान व्हाट्सएप के माध्यम से क्लासेस संचालित करने का निर्णय शिक्षा के क्षेत्र में कारगर साबित होगा.
लॉकडाऊन की अवधि के दौरान व्हाट्सऐप ग्रुप के ज़रिए पढ़ाई आसान होगी- pic.twitter.com/1RcU5b98ai
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) April 20, 2020
इसपर खलीलाबाद में हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि शुरू में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ढ़ाई करने में थोड़ी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब वे अपनी कक्षाओं का आनंद ले रहे हैं.
लॉकडाऊन की अवधि के दौरान व्हाट्सऐप ग्रुप के ज़रिए पढ़ाई आसान होगी- pic.twitter.com/1RcU5b98ai
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) April 20, 2020
बता दें कि व्हाट्सएप के जरिए ऑनलाइन क्लासेस लेने के लिए स्टूडेंट्स को अपने प्रिंसिपल, क्लास टीचर या सब्जेक्ट टीचर से बात करनी होगी, जो उन्हें उनकी क्लास के हिसाब से व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करेंगे.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) ने लोगों को उस फर्जी फोन के प्रति सतर्क रहने को कहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पैसों के बदल स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षाओं में पास कर दिया जाएगा. फोन करने वाला खुद को बोर्ड का अधिकारी बताता है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इस बाबत अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है.
बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा है कि कॉल के जरिए स्टूडेंट को पास करने के वादे के साथ ही बैंक का सेविंग अकाउंट नंबर और आईएफसी कोड भी दिया जा रहा है. यूपी बोर्ड ने कहा कि इस फर्जी फोन कॉल की वजह से बोर्ड परीक्षा के परिणामों को लेकर अभिभावकों और स्टूडेंट्स में असमंजस की स्थिति बन रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं