
UP Board Class 10th, 12th Compartment Date Sheet: यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 19 जुलाई 2025 से शुरू होंगी. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही दिन होंगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से पीडीएफ फॉर्म में यूपी-बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 का टाइम टेबल देख सकते हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं कम्पार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11-12 जुलाई को होंगे.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं यानी हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई को सुबह 8:30 बजे से रात 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट की कम्पार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
MPSOS रूक जाना नहीं कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षा
यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट के अभ्यर्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 और 12 जुलाई को होंगी. ये परीक्षाएं जिला मुख्यालयों पर चयनित स्थलों पर आयोजित की जाएंगी.
परीक्षा केंद्र पर इन चीजों की मनाही
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन और किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर सख्त प्रतिबंध है. परीक्षा वॉयस रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जाएगी.
CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख और पास्ट ट्रेंड
24x7 सीसीटीवी की निगरानी
यूपी बोर्ड परीक्षा की तरह ही कंपार्टमेंट परीक्षा के प्रश्नपत्रों को डबल लॉक वाली अलमारी में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. स्ट्रांग रूम 24x7 सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे. स्कूल के प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. यूपीएमएसपी ने कहा कि छात्रों को परीक्षा शुरू होने के समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
त्रिपुरा बना भारत का तीसरा पूर्ण साक्षर राज्य: गोवा और मिजोरम के बाद एक ऐतिहासिक उपलब्धि
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे
यूपीएमएसपी ने 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए. इस साल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में महक जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया, जबकि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए. इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 90.11 प्रतिशत रहा. वहीं यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 81.15 प्रतिशत रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं