कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों का आंकड़ा देश में हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में समर वेकेशन यानी गर्मियों की छुट्टियां 16 अप्रैल से शुरू होंगी. छुट्टियों के बाद नया एकेडमिक सत्र 1 जून से शुरू किया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि राज्य के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद 15 जून से शुरू होगी. उन्होंने ये भी कहा कि ये फैसला कोरोनावायरस महामारी के खतरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कहने पर लिया गया है.
भंवर सिंह भाटी ने आगे बताया कि परीक्षा स्थगित करने और गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान करने का फैसला इस बात को ध्यान में रखकर लिया गया है कि राज्य के स्टूडेंट्स को कोरोनावायरस की वजह से पढ़ाई या सेहत में नुकसान ना पहुंचे.
उन्होंने कहा, "यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के बचे हुए फाइनल या सेमेस्टर एग्जामिनेश 1 जून से दोबारा आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा फर्स्ट ईयर, सेकेंड ईयर और पोस्ट ग्रेजुएट के फर्स्ट ईयर या सेमेस्टर एग्जाम भी इसी दौरान आयोजित होंगे. 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू की जाएगी."
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बीते दिन मूल्यांकन योजना की घोषणा की, जिसका उपयोग राज्य में कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं का रिजल्ट घोषित करने के लिए किया जाएगा. राजस्थान बोर्ड कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट करने की छूट भी दे रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं