Coronavirus: भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. कोरोनावायरस की वजह से कई राज्यों में स्कूलों की परीक्षाएं भी बीच में ही रोक दी गई थीं, जिसके बाद कुछ बोर्ड्स ने स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम के ही पास कर दिया. अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी स्टूडेंट्स के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ सरकार 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को छोड़कर बाकी सभी क्लास के स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम दिए ही पास करेगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार की शाम को स्टूडेंट्स को पास करने का फैसला लिया.
कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए 19 मार्च को छत्तीसगढ़ की सरकार ने सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया था. कुछ स्कूल के एग्जाम भी बीच में ही रोक दिए गए थे. वहीं, अब 14 अप्रैल तक लॉकडाउन होने के कारण स्कूलों में एग्जाम दोबारा से आयोजित कराना मुमकिन नहीं है. इसे देखते हुए स्टूडेंट्स को पास करने का फैसला लिया गया है.
हालांकि अभी तक छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं के बचे हुए बोर्ड एग्जाम और रिजल्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
छत्तीसगढ़ सरकार से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने नर्सरी क्लास से 8वीं क्लास तक सभी स्टूडेंट्स बिना एग्जाम दिए ही पास करने का फैसला लिया. मनीष सिसोदिया ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूर्वी दिल्ली में दंगों की वजह से 8वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के एग्जाम हो नहीं पाए थे और बाद में कोरोनावायरस की वजह से एग्जाम रोकने पड़े. लेकिन अब सभी स्टूडेंट्स को पास किया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं