नई दिल्ली:
प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट-केरल (IIITM-K)-तिरुवनंतपुरम ने कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc) और इकोलॉजिकल इनफॉर्मेटिक्स में मास्टर ऑफ फिलॉस्फी (M.Phil) और पीजी डिप्लोमा इन ई-गवर्नेंस में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कोर्स के लिए 31 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन टेस्ट 21 जून को होगा।
शैक्षणिक योग्यता
मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc) प्रोग्रामः इस कोर्स के लिए आवेदनकर्ताओं के पास इंजीनियरिंग/टेकनॉलजी/साइंस में गणित के साथ बैचलर डिग्री और कम से कम 60 फीसदी अंक होने जरूरी है।
मास्टर ऑफ फिलॉसफी (M.Phil) इन कंप्यूटर साइंस प्रोग्रामः इस कोर्स के लिए सिर्फ वह लोग अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास कंप्यूटर साइंस/ इनफॉर्मेशन टेकनॉलजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटेशनल साइंस/ जियो-इनफॉर्मेटिक्स में एम.एससी, एमसीए या फिर एम.टेक की डिग्री हो।
मास्टर ऑफ फिलॉस्फी (M.Phil) इन इकोलॉजिकल इनफॉर्मेटिक्स प्रोग्रामः इस कोर्स के लिए उम्मीदवारों के पास नेचुरल साइंस (Botany, Zoology, Environmental Science and Plant Science) या फिर फिजिकल साइंसेस में एम.एससी की डिग्री होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
सभी उम्मीदवारों का चयन आईआईआईटीएम-के कॉमन एडमिशन टेस्ट (ITCAT)/ मान्य गेट (GATE) स्कोर के आधार पर किया जाएगा। वहीं मास्टर ऑफ फिलॉसफी (M.Phil) के लिए सभी एडमिशन IIITM-K रिसर्च एप्टीट्यूड टेस्ट (ITRAT) / मान्य गेट (GATE) या फिर नेशनल एलिजीबिलिटी (NET) स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
1. अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.iiitmk.ac.in पर जाएं।
2. उसके बाद जिस फॉर्मेट में कहा गया है ठीक वैसे ही फॉर्म जमा कराएं।
3. एक बार फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद एप्लीकेशन प्रिंट आउट निकालें।
4. अंत में साइन किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म डिमांड ड्राफ्ट के साथ IIITM-K, Kazhakoottam, Thiruvananthapuram, Kerala 695581 पर भेजें।
शैक्षणिक योग्यता
मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc) प्रोग्रामः इस कोर्स के लिए आवेदनकर्ताओं के पास इंजीनियरिंग/टेकनॉलजी/साइंस में गणित के साथ बैचलर डिग्री और कम से कम 60 फीसदी अंक होने जरूरी है।
मास्टर ऑफ फिलॉसफी (M.Phil) इन कंप्यूटर साइंस प्रोग्रामः इस कोर्स के लिए सिर्फ वह लोग अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास कंप्यूटर साइंस/ इनफॉर्मेशन टेकनॉलजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटेशनल साइंस/ जियो-इनफॉर्मेटिक्स में एम.एससी, एमसीए या फिर एम.टेक की डिग्री हो।
मास्टर ऑफ फिलॉस्फी (M.Phil) इन इकोलॉजिकल इनफॉर्मेटिक्स प्रोग्रामः इस कोर्स के लिए उम्मीदवारों के पास नेचुरल साइंस (Botany, Zoology, Environmental Science and Plant Science) या फिर फिजिकल साइंसेस में एम.एससी की डिग्री होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
सभी उम्मीदवारों का चयन आईआईआईटीएम-के कॉमन एडमिशन टेस्ट (ITCAT)/ मान्य गेट (GATE) स्कोर के आधार पर किया जाएगा। वहीं मास्टर ऑफ फिलॉसफी (M.Phil) के लिए सभी एडमिशन IIITM-K रिसर्च एप्टीट्यूड टेस्ट (ITRAT) / मान्य गेट (GATE) या फिर नेशनल एलिजीबिलिटी (NET) स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
1. अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.iiitmk.ac.in पर जाएं।
2. उसके बाद जिस फॉर्मेट में कहा गया है ठीक वैसे ही फॉर्म जमा कराएं।
3. एक बार फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद एप्लीकेशन प्रिंट आउट निकालें।
4. अंत में साइन किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म डिमांड ड्राफ्ट के साथ IIITM-K, Kazhakoottam, Thiruvananthapuram, Kerala 695581 पर भेजें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं