विद्युतीकरण के क्षेत्र में शानदार काम कर रहा है भारत : World bank

विश्व बैंक की इस सप्ताह जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 से 2016 के मध्य भारत ने प्रतिवर्ष तीन करोड़ लोगों को बिजली उपलब्ध करायी. 

विद्युतीकरण के क्षेत्र में शानदार काम कर रहा है भारत : World bank

प्रतीकात्मक फोटो

वाशिंगटन:

विश्व बैंक ने कहा है कि भारत ने विद्युतीकरण के क्षेत्र में ‘बहुत अच्छा’ काम किया है और देश की 80 प्रतिशत आबादी तक बिजली पहुंच गयी है. विश्व बैंक की इस सप्ताह जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 से 2016 के मध्य भारत ने प्रतिवर्ष तीन करोड़ लोगों को बिजली उपलब्ध करायी. 

विश्व बैंक की लीड एनर्जी इकोनॉमिस्ट विवियन फोस्टर ने कहा कि भारत की 15 फीसदी जनसंख्या अब भी बिजली के पहुंच से दूर है. उन्होंने कहा पूरी दुनिया के विद्युतीकरण के 2030 के लक्ष्य तक भारत शेष आबादी तक भी बिजली पहुंचाने में कामयाब रहेगा.

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब एक हफ्ते से भी कम समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी गांवों के विद्युतीकरण की घोषणा की थी. 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com