यह ख़बर 27 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कमजोर मॉनसून सरकार के लिए बना सिरदर्द

खास बातें

  • कमज़ोर मॉनसून का सबसे पहला असर भले ही किसानों पर दिखे लेकिन यह सरकार के लिए भी कम बड़ा सरदर्द नहीं है।
नई दिल्ली:

कमज़ोर मॉनसून का सबसे पहला असर भले ही किसानों पर दिखे लेकिन यह सरकार के लिए भी कम बड़ा सरदर्द नहीं है।

बारिश कम हुई तो जलाशय में पानी का भंडार भरा नहीं लिहाजा खेतों के लिए उतना पानी नहीं है जितने की जरूरत है।

हालांकि, केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक बीते चार हफ्तों में हालात में थोड़ा सुधार आया है। बड़े जलाशयों में पानी का स्तर 16 से बढ़कर 24 हुआ है लेकिन सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि सुधार के बावजूद हालात में मामूली सुधार 26 जुलाई तक जमा हुआ भंडार पिछले साल के मुकाबले 55 फीसदी कम है।

पानी की सबसे ज़्यादा कमी कर्नाटक में दिखी है। कर्नाटक के जलाशयों में औसत से 58 कम पानी है जबकि केरल में जल भंडार से 57 कम है हिमाचल प्रदेश के जलाशयों में औसत से 53 कम महाराष्ट्र में 44 कम है तो पंजाब में पानी औसत से 37 फीसदी कम है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जलाशयों और नदियों में पानी कम जमा होने का सीधा मतलब है कि इस साल फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को कम पानी मिलेगा। अगर कुछ दिनों में मॉनसून ज़ोर नहीं पकड़ता है तो सरकार को देश के कई हिस्सो में सूखे से निपटने की तैयारी करनी पड़ सकती है।