नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के काम पर निगरानी और उसमें तेजी लाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए), नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के साथ करार किया.
राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. वर्तमान में भूमि अधिग्रहण पर निगरानी का काम जेवर के उप विभागीय मजिस्ट्रेट की निगरानी में चल रहा है.
परियोजना की नोडल एजेंसी वाईईआईडीए बोली दस्तावेज तैयार करने की प्रकिया शुरू करेगा. इसके लिए बोली की प्रकिया इस वर्ष जुलाई अंत से शुरू हो सकती है.