ADVERTISEMENT

बैंक में करंट अकाउंट वालों के लिए सरकार का यह ऐलान राहत भरा...

कैश की कमी से जूझ रहे 'सिस्टम' को सरकार ने राहत देते हुए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं आज कीं. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि नई माइक्रो कैश मशीनें देश भर में लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने बैंकों से कहा है कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ट्रांजैक्शन चार्जेज न लगाएं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी04:50 PM IST, 14 Nov 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कैश की कमी से जूझ रहे 'सिस्टम' को सरकार ने राहत देते हुए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं आज कीं. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि नई माइक्रो कैश मशीनें देश भर में लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने बैंकों से कहा है कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ट्रांजैक्शन चार्जेज न लगाएं.

उन्होंने कहा कि सरकार कम से कम तीन महीने पुराने करंट अकाउंट्स में से कैश विदड्राल की लिमिट प्रति सप्ताह 50 हजार रुपए कर देगी. करंट अकाउंट दरअसल बैंक अकाउंट का वह प्रकार है जो कारोबारियों की प्रतिदिन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुविधाजनक होता है. इसमें एक दिन में किए जाने वाले ट्रांजैक्शन्स की संख्या सीमित नहीं होती.  उन्होंने कहा- एटीएम आज या कल से 2000 रुपये के नए नोट देना शुरू कर देंगे. देश के 1.3 लाख डाकघरों को नकदी की आपूर्ति बढ़ायी जाएगी. रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि व्यवस्था में पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध है और ऐसे में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. मौजूदा स्थिति आने वाले दिनों में सामान्य हो जाएगी.

--- ---- ---- ----
नमक गायब, छोटे नोट बंद? ये महज़ अफवाहें हैं, डरें नहीं
--- ---- ---- ----

उन्होंने कहा कि नए नोटों के अनुरूप बदले गए एटीएम से ही एक दिन में अधिकतम 2500 रुपये निकाले जा सकेंगे. बैंक, बैंकिंग अभिकर्ताओं की नकदी रखने की सीमा बढ़ाकर 50,000 रुपये करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को नकदी उपलब्ध कराने के सभी माध्यमों को सक्रिय करने पर सरकार का ध्यान केंद्रित है.

--- ---- ---- ----
आपकी बैंक FD और EMI पर पड़ेगा नोटबंदी का यह असर
--- ---- ---- ----

बता दें कि रविवार को सरकार ने कुछ नई घोषणाएं करके लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है जिसमें 4,000 के बजाय 4,500 के पुराने नोट बदल सकते हैं और हफ़्ते में 20,000 के बजाय 24,000 निकाल सकते हैं. पुराने नोट लेने की तारीख़  (पेट्रोल पंप और अस्पताल आदि में) 14 के बजाय 24 नवंबर हो गई है.  4,000 के बजाय 4,500 के पुराने नोट बदल सकते हैं और हफ़्ते में 20,000 के बजाय 24,000 निकाल सकते हैं. एक दिन में 10,000 के बजाय 24,000 निकाल सकते हैं और ATM से 2,000 के बजाय 2,500 रुपये निकाल सकते हैं.

--- ---- ---- ----
2.5 लाख रुपए से अधिक जमा करवाने पर क्या होगा? बता रहे हैं एक्सपर्ट
--- ---- ---- ----

(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT