खास बातें
- टाटा ग्रुप देश की इकलौती ऐसी कंपनी बन गई है जिसे हे ग्रुप की स्टडी में एशिया की 10 टॉप टेन कंपनियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप देश की इकलौती ऐसी कंपनी बन गई है जिसे हे ग्रुप की स्टडी में एशिया की 10 टॉप टेन कंपनियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। टाटा ग्रुप को इस लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है। इस लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल की है मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने।
हे ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप की ओर से किए रिसर्च के काम से उसे इस लिस्ट में जगह बनाने में मदद मिली है। साथ ही इस रिपोर्ट में टाटा मोटर्स की सबसे महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट नैनो का जिक्र भी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक नैनो एक बेहद अहम खोज है।