शेयर मार्केट में आज ओपनिंग में दिखी रिकवरी.
मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को कोहराम मचने के बाद आज मंगलवार को स्थिर शुरुआत दिखी. ओपनिंग में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स रिकवरी के साथ खुले. यूक्रेन-रूस तनाव का असर बाजार पर लगातार बना हुआ है और मार्केट में उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों तक की तेजी आई, हालांकि, निफ्टी आज 17,000 के नीचे चल रहा है. सेंसेक्स सुबह में 9.16 बजे 353.58 अंकों या 0.63% की तेजी लेकर 56,759.42 अंकों के स्तर पर खुला. निफ्टी 103.60 अंकों या 0.62% की तेजी लेकर 16,946.40 अंकों के स्तर पर खुला.
सुबह 09.56 पर बजे सेंसेक्स 231.64 अंकों 0.41% के स्तर पर ट्रेड कर रहा था और इंडेक्स 56,637.48 के स्तर पर था. निफ्टी में 54.80 अंकों या 0.33% की तेजी दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 16,897.60 के स्तर पर था.
ओपनिंग में निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी ONGC, कोल इंडिया, TCS और विप्रो में हो रही थी. वहीं, सिप्ला, आयशर मोटर्स, ICICI बैंक और टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के शेयर गिरावट में थे.