यह ख़बर 03 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

गहनों के व्यवसाय में उतरीं शिल्पा शेट्टी

फाइल फोटो

मुंबई:

सफल अभिनेत्री, योग प्रशिक्षक और व्यवसायी शिल्पा शेट्टी ने अब गहनों के व्यवसाय में कदम रखा है। शिल्पा और उनके पति व्यवसायी राज कुंद्रा ने उनके सोने और गहनों की कंपनी 'सतयुग गोल्ड' का बुधवार को शुभारंभ किया।

शिल्पा ने कहा, यह मेरे लिए गर्व की बात है, क्योंकि यह हमारी एक महत्वकांक्षी परियोजना थी, जिसकी शुरुआत आज हुई है।

उन्होंने कहा, यह अविश्वसनीय लग रहा है। यही वह क्षेत्र था, जहां हमने कोशिश नहीं की थी, तो अब हम भी सोने के व्यवसाय में हैं।

दिलचस्प बात यह है कि शिल्पा खुद भी कंपनी के लिए गहने डिजाइन करेंगी, जो 'सतयुग गोल्ड' के सभी शोरूम में उपलब्ध होंगे। उद्घाटन समारोह में उन्होंने अपने डिजाइन किए हुए गहनों की पहली शृंखला लॉन्च की।

सतयुग गोल्ड के शोरूम भारत के सात बड़े शहरों मुंबई, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, चंडीगढ़ और लुधियाना में उपलब्ध होंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शिल्पा ने 2009 में व्यवसायी राज कुंद्रा से शादी की थी। कुंद्रा दंपति आईपीएल क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक भी हैं। इसके अलावा उनकी खुद की प्रोडक्शन कंपनी है।