Share markets : पिछली क्लोजिंग में गिरावट देख रहा बाजार ओपनिंग में बढ़त पर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार बुधवार को अच्छी तेजी के साथ खुले हैं. एनएसई निफ्टी 16,100 के ऊपर बना हुआ है. सुबह 9.40 पर 151.70 अंकों या 0.28% की तेजी लेकर 53,900.96 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 16,050.60 के लेवल पर था. इसमें 24.80 अंकों या 0.15% की तेजी आई थी.
ओपनिंग में सेंसेक्स 315.56 अंकों या 0.59% की तेजी लेकर 54,064.82 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 91.10 अंकों या 0.57% की तेजी के साथ 16,116.90 के स्तर पर था.
आज बीएसई पर बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. एचडीएफसी के शेयर आगे रहे. एचडीएफसी के शेयर जहां 1.63 फीसदी ऊपर चढ़े, वहीं आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1.20 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, टीसीएस और टाटा स्टील के शेयर भी हरे निशान में थे.
ओपनिंग में बीएसई के 24 शेयर हरे निशान में थे. वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टूब्रो और एमएंडएम के शेयर गिरावट पर थे.
रुपया आज 3 पैसों की बढ़त लेकर यूएस डॉलर के मुकाबले 77.52 पर खुला.
अब अगर कल के क्लोजिंग की बात करें मंगलवार को बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ था. वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बावजूद सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और उपभोक्ता कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन शुरुआती बढ़त को गंवा दिया, जिससे सेंसेक्स 300 से अधिक अंक नीचे आ गया. विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने घरेलू बाजारों पर और दबाव डाला.
सेंसेक्स एक बार फिर शुरूआती बढ़त गंवाने के बाद 303.35 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,749.26 अंक पर आ गया. निफ्टी भी 99.35 अंक यानी 0.62 प्रतिशत फिसलकर 16,025.80 अंक पर बंद हुआ.