Click to Expand & Play

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली में ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो चुकी है. हुंडै के ब्रॉन्ड एम्बेसेडर शाहरुख खान भी ऑटो एक्सपो में पहुंचे. शाहरुख खान ने आयनिक 5 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्य किया. बताया जा रहा है कि यह कार काफी तेजी से चार्ज हो जाती है. हुंदै की IONIQ 5 में 350 kW चार्जर दिया गया है और कंपनी का दावा है कि IONIQ 5 केवल 18 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
हुंदै की इलेक्ट्रिक कार IONIQ 5 की कीमत 44 लाख 95 हजार रुपये रखी गई है. कार की बुकिंग चालू है और इसे एक लाख रुपये देकर बुक किया जा सकता है. कार को तीन रंगों के ऑप्शन में उतारा गया है. इनमें ऑप्टिक व्हाइट, ग्रैविटी गोल्ड मैट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल हैं.
IONIQ 5 के लिए कंपनी का कहना है कि ये कार 100 किमी की रेंज केवल पांच मिनट के चार्ज पर हासिल कर लेती है. यह गाड़ी एक चार्ज में 631 किलोमीटर तक चल सकती है. इस कार को लॉन्च करते समय शाहरुख खान का कहना था कि यह कार की बैटरी और पावर शानदार है. इसकी टेक्नोलोजी और इंटीरियर भी शानदार है. इसे देखकर कोई भी गा सकता है. तुझे देखा तो जाना सनम...