शेयर बाजार में तेजी लौटने से सेंसेक्स 151 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में तेजी लौटने से सेंसेक्स 151 अंक चढ़ा

फाइल फोटो

मुंबई:

एक दिन की गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार फिर से तेजी में आ गया और आईटी, एफएमसीजी और रीयल्टी शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 151 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ।

एक सर्वेक्षण में जुलाई में सेवा क्षेत्र में फिर से तेजी दिखाए जाने से धारणा में सुधार आया। इसके अलावा, भारती एयरटेल के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहने का भी सकारात्मक असर बाजार पर पड़ा।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 28,315.71 अंक तक चला गया। हालांकि उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से यह शुरआती तेज बढ़त कायम न रख सका और पिछले बंद स्तर की तुलना में 151.15 अंक उपर 28,223.08 अंक पर बंद हुआ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.05 अंक सुधरकर 8,567.95 अंक पर बंद हुआ।अन्य एशियाई बाजारों में भी तेजी का रख रहा।