निफ्टी ने 9280 का रिकॉर्ड स्तर छुआ, सेंसेक्स में 150 अंकों की तेजी देखी गई (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई: देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 168.60 अंकों की बढ़त के साथ 29,824.44 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 45.80 अंकों की मजबूती के साथ 9,263.75 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 169.3 अंकों की बढ़त के साथ 29,825.14 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.1 अंकों की बढ़त के साथ 9,273.05 पर खुला.
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के चलते और इंडेक्स में लिवाली के चलते शेयर बाजारों में तेजी देखी गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी देखी गई.
(एजेंसियों से)