बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 202 अंक लुढ़का, लगातार चौथे दिन गिरावट

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 202 अंक लुढ़का, लगातार चौथे दिन गिरावट

फाइल फोटो

मुंबई:

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक गुरुवार को लगातार चौथे दिन गिरावट में रहा। मासिक वायदा एवं विकल्प अनुबंधों की समाप्ति और अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज वृद्धि का संकेत दिये जाने से बाजार में बिकवाली का जोर रहा। संवेदी सूचकांक 201.62 अंक गिरकर 27,000 अंक से नीचे चला गया।

प्रमुख कंपनियों के दूसरी तिमाही के कमजोर परिणाम से भी निवेशकों की चिंता बढ़ी है। उधर, डॉलर के मुकाबले रुपये में 27 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा यूरोपीय बाजारों में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक बढ़त के रुख में खुलने के बाद समाप्ति पर गिरावट में रहा। अंतत: सूचकांक 201.62 अंक यानी 0.75 प्रतिशत गिरकर 26,838.14 अंक पर बंद हुआ। गत 14 अक्टूबर के बाद सूचकांक का यह निम्न स्तर है।

पिछले चार कारोबारी सत्र के दौरान सूचकांक 632.67 अंक नीचे आ चुका है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 भी आज लगातार चौथे दिन गिरकर 59.45 अंक यानी 0.73 प्रतिशत के नुकसान के साथ 8,111.75 अंक रह गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 8,100 अंक से भी नीचे 8,098 अंक तक चला गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ब्रोकरों ने कहा कि कारोबारी वायदा एवं विकल्प अनुबंधों को आगे बढ़ाने के बजाय निपटान पर ही ज्यादा जोर दे रहे थे। भेल, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, कोल इंडिया, स्टेट बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय एयरटेल, गेल, हिन्डाल्को, एनटीपीसी, लार्सन एण्ड टुब्रो, मारुति सुजूकी, टीसीएस और इन्फोसिस गिरावट वाले प्रमुख शेयर रहे। हालांकि, वेदांता, डॉ. रेड्डीज, टाटा मोटर्स, ल्युपिन, बजाज ऑटो और रिलायंस जैसे कुछ शेयरों में बढ़त भी दर्ज की गई।