सेबी अर्थव्यवस्था की जरूरत के हिसाब से अपना विकास कर रहा है : अरुण जेटली

सेबी अर्थव्यवस्था की जरूरत के हिसाब से अपना विकास कर रहा है : अरुण जेटली

मुंबई:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सेबी अर्थव्यवस्था की जरूरत और बाजार के हिसाब से एक पेशेवर संगठन के रूप में अपना विकास कर रहा है. वित्त मंत्री ने अपनी बजट पहल का बाजार नियामक के साथ विचार विमर्श किया. जेटली ने सेबी के निदेशक मंडल और शीर्ष अधिकारियों के साथ बजट के बाद होने वाली परंपरागत बैठक में बजट प्रस्तावों के संदर्भ में पूंजी बाजार नियामक के भविष्य के एजेंडा पर विचार विमर्श किया. इसमें प्रौद्योगिकी का विकास और नीतिगत बदलाव भी शामिल हैं.

जेटली ने कहा ‘सेबी एक अच्छे अनुभव वाला पेशेवर संगठन है और यह अपना विकास अर्थव्यवस्था तथा बाजार की जरूरत के मुताबिक कर रहा है.' उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से हमने बाजार से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया है. इनमें भविष्य के एजेंडा से संबंधित मुद्दे जो सेबी के खुद के एजेंडा में हैं. बाजार और प्रौद्योगिकियों में विभिन्न बदलाव और इनमें से कुछ बजट घोषणाओं की वजह से जरूरी हैं.

मंत्री ने कहा ‘आज की बैठक में हमने आज इन विषयों पर विचार विमर्श किया.’ बैठक में वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सेबी के मनोनीत चेयरमैन अजय त्यागी (फिलहाल वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव) मौजूद थे. सेबी के मौजूदा चेयरमैन यू के सिन्हा और बोर्ड के अन्य सदस्य तथा शीर्ष अधिकारियों भी बैठक में शामिल हुए. सिन्हा का कार्यकाल आगामी एक मार्च को पूरा हो रहा है. सिन्हा के बाद त्यागी पदभार संभालेंगे. नामित अध्यक्ष त्यागी ने कहा कि वह इस नयी जिम्मेदारी को संभालने के लिए उत्सुक हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com