भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई कार्ड में हिस्सेदारी बढ़ाकर 74% करेगा

भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई कार्ड में हिस्सेदारी बढ़ाकर 74% करेगा

भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई कार्ड में हिस्सेदारी बढ़ाकर 74% करेगा (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जून के अंत तक एसबीआई कार्ड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 74 प्रतिशत करेगा. एसबीआई कार्ड उन्नति को पेश करने के मौके पर बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा, अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हिस्सेदारी (एसबीआई कार्ड में) बढ़ायी जाएगी. कुछ नियामकीय मुद्दे हैं जिन्हें सुलझा लिया जाएगा.

एसबीआई का निदेशक मंडल बैंक के दो क्रेडिट कार्ड संयुक्त उपक्रमों में उसकी हिस्सेदारी बढ़ाने की अनुमति दे चुका है. ये संयुक्त उपक्रम जनरल इलैक्ट्रिक कंपनी के साथ बनाए गए हैं. बैंक ने दो संयुक्त उपक्रम एसबीआई कार्डस एंड पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और जीई कैपिटल बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड में 1,160 करोड़ रपये डालने की अनुमति दे दी है.

बैंक दोनों कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 74 प्रतिशत करेगा जिसके लिए वह जीई कैपिटल से इक्विटी शेयरों की खरीद करेगा. बची हुई 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के संबंध में अरुंधति ने कहा कि इस संबंध में अभी जीई द्वारा निर्णय लिया जाना बाकी है. वर्तमान में एसबीआई की एसबीआई कार्डस एंड पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में 60 प्रतिशत और जीई कैपिटल बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

(एजेंसी भाषा से इनपुट)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com