सैमसंग ने गैलेक्सी नोट7 का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी

सैमसंग ने गैलेक्सी नोट7 का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी

खास बातें

  • दुनिया भर के ग्राहकों से कंपनी ने की अपील
  • इसमें चार्जिंग के दौरान आग लगने के मामले सामने आए
  • उसके बाद कंपनी ने वेबसाइट पर बयान प्रकाशित किया
सोल:

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने दुनिया भर में अपने ग्राहकों से अपील की है कि वे गैलेक्सी नोट 7 का इस्तेमाल तत्काल प्रभाव से रोक दें और यथाशीघ्र इसे बदल लें.

उल्लेखनीय है कि कंपनी के इस नये स्मार्टफोन में चार्जिंग के दौरान आग लगने की कतिपय घटनाओं की रपट आई हैं. कंपनी ने इसके बाद फोन को वापस लेने की घोषण की है.

सैमसंग ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर एक बयान प्रकाशित किया है. इसमें इसने दुनिया भर में अपने ग्राहकों से कहा है कि वे गैलेक्सी नोट 7 को लौटा दें और इसे बदलवा लें.

इसमें कहा गया है कि ग्राहक सैमसंग के सेवा केंद्र से अस्थाई इस्तेमाल के लिए कोई फोन लें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com